बरौनी-बछरावा रेलखंड पर 24 को होगा एफओबी निर्माण कार्य, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

लखनऊ : रेलवे प्रशासन बरौनी-बछरावा रेलखंड के तेघरा स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का कार्य 24 नवम्बर को करेगा। इसके चलते लखनऊ के रास्ते बिहार जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि बरौनी-बछरावा रेलखंड के तेघरा स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का कार्य 24 नवम्बर को करने जा रहा है। इसलिए लखनऊ के रास्ते बिहार जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। उन्होंने बताया कि बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रविवार को छपरा से चलेगी। यह ट्रेन बरौनी-छपरा के बीच निरस्त रहेगी।

इसके अलावा किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस रविवार को किशनगंज स्टेशन से 140 मिनट देरी से चलेगी, जबकि सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस मानसी-बरौनी के बीच 40 मिनट रोककर चलाई जाएगी। सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे प्रशासन जगाधरी-दराजपुर स्टेशनों के मध्य सब-वे निर्माण का कार्य 30 नवम्बर को करेगा। इसके चलते 29 नवम्बर को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली चण्डीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर तक चलेगी। यह ट्रेन सहारनपुर से चण्डीगढ़ के बीच निरस्त रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com