Lucknow : भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे दारोगा निलंबित

लखनऊ : एसएसपी कलानिधी नैथानी के आदेश के बाद भी पुलिसकर्मी सुधरने का नाम न हीं ले रहे हैं। काकोरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां दारोगा का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह रिश्वत की मांग कर रहा है। जांच में ऑडियो सही पाये जाने पर एसएसपी ने दारोगा अनिल अवस्थी को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि निशातगंज निवासी मनोज कक्कड़ ने महिपतमऊ में रहने वाले अय्यूब़ पर एक ही जमीन की रजिस्ट्री दो बार करने का आरोप लगाया था। मनोज ने एएसपी ग्रामीण से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद अय्यूब और उसकी पत्नी सौदा के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी। इसकी विवेचना दारोगा अनिल अवस्थी कर रहे थे।

दारोगा ने अय्यूब को दुबग्गा स्थित सीतापुर बाईपास चौराहे पर बुलाया था। आरोप है कि दारोगा ने अय्यूब को जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद प्रकरण में मदद करने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दारोगा ने रुपये अधिकारियों तक जाने की बात कही थी। वहीं, इस दौरान अय्यूब ने कहा था कि उसके पास अरेस्ट स्टे है। इस पर दारोगा ने धमकाते हुए तीन दिन के भीतर रुपयों का इंतजाम करने को कहा और रिश्वत न देने पर जेल भेजने की धमकी दी। अय्यूब ने बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसका एसएसपी ने संज्ञान ले लिया। एसएसपी के मुताबिक एएसपी ग्रामीण से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com