नोएडा : नोएडा सेक्टर 39 थाना अन्तर्गत गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक शहर विनीत जयसवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह थाने में सूचना मिली कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। विनीत जयसवाल ने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रूपक्स पॉल (25 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, आगे की जांच की जा रही है।