साध्वी ऋतंभरा ने किया राम लला का दर्शन
अयोध्या : साध्वी ऋतंभरा ने शनिवार को राम लला का दर्शन किया। उसके बाद मणिराम दास की छावनी में राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मिलकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि भगवान राम के मंदिर के साथ-साथ अयोध्या सांस्कृतिक केंद्र बने। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में शहीद कारसेवकों का स्मृति भवन भी बने। साध्वी ऋतंभरा मंदिर आंदोलन के समय अयोध्या कारसेवा में शामिल रही हैं। विश्व हिंदू परिषद ( विहिप) शनिवार को रामलला के पक्ष में केस लड़ने वाले सभी अधिवक्ताओं का सम्मान करेगी।