व्यापारी बोल, बैग में रखे थे तीन लाख रुपये
भाई के ससुर और उनके बेटे पर जताया शक
लखनऊ : हसनगंज क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी से रुपयों भरा बैग लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश बाइक से फर्राटा भरते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। व्यापारी का कहना है कि रुपयों से भरे बैग में करीब तीन लाख रुपये थे और वारदात के समय बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। पुलिस का कहना है कि व्यापारी ने अपनी तहरीर पर भाई के ससुर विजय पहलवान और उनके बेटे पीपू और मनीष पर शक जाहिर किया है। पुलिस का कहना है कि संदेह के आधार पर व्यापारी ने उन पर आरेाप लगाया है, जिनसे पूछताछ की जायेगी। हालांकि, वारदात के बाद पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
हसनगंज के निरालानगर निवासी राजकुमार सोनकर उर्फ बब्लू सीतापुर रोड़ स्थित नवीन गल्ला मण्डी में आढ़ती हैं। राजकुमार ने बताया कि रोज की तरह वह मण्डी से काम खत्म करके घर वापस आ रहे थे। उनका कहना है कि घर के कुछ दूर पर स्थित चरन गेस्ट हाउस के पास पीछे से आये बाइक सवार युवकों ने उनका बैग लूटने का प्रयास किया। विरोध पर बदमाशों ने झीनाझपटी करते हुए फायर कर दिया। वहीं, इस दौरान राजकुमार अपनी बाइक से नीचे गिर गए और बदमाश बैग लेकर फरार हो गए।
व्यापारी ने बताया कि बैग में करीब तीन लाख रुपये थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि तहरीर में व्यापारी ने रुपयों की बात नहीं लिखी है। उधर, सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस व आलाधिकारी भी पहुंचे और बदमाशों की खोजबीन की। कई जगह नाका बंदी की लेकिन बदमाश कहीं नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने पीडित राजकुमार सोनकर उर्फ बब्लू की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।