दीवार से टकराई अनियंत्रित बाइक, दो दोस्तों की मौत

आलमबाग के गढ़ी कनौरा क्षेत्र में हादसा, एक युवक की हालत गंभीर

लखनऊ : आलमबाग क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टक्करा गई। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृतक घोषित कर दिया। वहीं, बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि शवांें को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पारा के जलालपुर राजाजीपुरम पसियाना पार्क के पास रहने वाले राहुल गौतम (27) पुत्र पुतान, गोपाल रावत (26) पुत्र स्व. राम अवतार रावत व अमन रावत (19) पुत्र राजेश रावत तीनों दोस्त थे। गुरुवार की देर रात तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। पुलिस का कहना है कि देर रात करीब तीन बजे तीनों आलमबाग क्षेत्र में पहुंचे थे। तभी गढ़ी कनौरा अंबेडकर पार्क के पास इनकी बाइक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गयी, जिसके कारण बाइक दीवार से टक्करा गयी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। राहगीरों ने तीनों युवकों को घायल देख पुलिस को सूचना दी। माके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले गयी। जहां चिकित्सकों ने राहुल गौतम (27) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गोपाल रावत की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, अमन रावत का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। इधर दो युवकों की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों युवकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com