परिषदीय विद्यालयों में दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 33वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन काकोरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा के खेल प्रांगण में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में जिले के आठ ब्लॉक व चार नगर जोन के 600 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोइन अहमद शिक्षाविद व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमरकांत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतिभागी बच्चो द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों का बैज अलंकरण किया गया एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राम नारायन यादव ने बच्चों को अच्छा खेलने और निरन्तर वृद्धि के लिए प्रेरित किया ।

गतवर्ष के ओवरऑल चौंपियन नीतीश, प्रा. वि. मल्लाहन खेड़ा बीकेटी द्वारा मशाल के साथ मैदान की परिक्रमा पूरी करने के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उच्च प्राथमिक खुशहाल गंज के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, प्रा. वि. किशनपुर बीकेटी के बच्चों द्वारा जय हो पर नृत्य, उच्च प्राथमिक सलेमपुर पतौरा के बच्चों द्वारा वंदे मातरम पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक स्तर की 100 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन खेड़ा के नीतिश नें प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 50 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में सचिन, काकोरी एवं बालिका वर्ग में सुभाषिनी चिनहट ब्लॉक को प्रथम स्थान मिला।

कबड्डी बालक वर्ग में गोसाईगंज प्रथम जबकि सरोजनी नगर द्वितीय स्थान पर रह। खो-खो बालिका वर्ग में गोसाईगंज प्रथम जबकि बीकेटी के प्रा. वि. विंधौरा को द्वितीय स्थान मिला । लंबी कूद बालक वर्ग में रितिक काकोरी ब्लॉक को प्रथम स्थान मिला जबकि बालिका वर्ग में माल ब्लॉक की श्यामा को प्रथम स्थान मिला। कार्यक्रम में जिला व्यायाम शिक्षक धीरज त्रिपाठी व रीमा वर्मा तथा व्यायाम शिक्षक सुधीर सहगल ,नीलम सिंह, लक्ष्मी सिंह, पूर्णिमा श्रीवास्तव, रेनू, संजय पाण्डेय, वेद प्रकाश, प्रभाष वाजपेयी व समस्त शिक्षक संघो के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी 23 नवंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के खेलकूद आयोजित होंगे तथा पुरस्कार वितरण होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com