सरकार गठन पर कांग्रेस-एनसीपी के बीच बातचीत खत्म, अब शिवसेना के साथ होगी बातचीत

नई दिल्ली : कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच गुरुवार को महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर होने वाली बातचीत से पूर्व सभी बिंदुओं पर चर्चा में सहमति बन गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के बीच सभी विषयों पर सहमति बन गई है। जब सहयोगी शिवसेना भी इसमें शामिल होकर अपना साझा न्यूनतम कार्यक्रम तय कर लेगी, तब तीनों पार्टियां सत्ता में भागीदारी से जुड़ा मसौदा सार्वजनिक करेंगी। कल मुंबई में हमारी अन्य गठबंधन दलों के साथ बैठक होगी। बाद में दिन में हम शिवसेना के साथ चर्चा करेंगे।

कांग्रेस कार्यसमिति की गुरुवार सुबह महाराष्ट्र में नई सरकार गठित करने के संबंध में बैठक हुई। कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णायक समिति ने शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने संबंधित प्रक्रिया को अपनी अनुमति प्रदान कर दी। तीनों पार्टियां राज्य में सरकार बनाने को लेकर सहमत हो चुकी हैं। अब साझा न्यूनतम कार्यक्रम और सरकार में भागीदारी को लेकर पार्टियों के बीच चर्चा का दौर जारी है। बुधवार देर शाम कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने राज्य में स्थिर सरकार देने के संबंध में एक लंबी बैठक की थी, जिसमें शिवसेना के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com