संसद में गूंजा मेरठ से दुबई पहुंची युवती का मामला
मेरठ : पाकिस्तानी युवक के लव जिहाद में फंसकर दुबई पहुंची मेरठ की युवती के मामले को भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को संसद में उठाया। सांसद ने विदेश मंत्रालय से इस मामले गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की। मेरठ के कंकरखेड़ा के एक व्यापारी की शिक्षिका बेटी के पाकिस्तान युवक के जाल में फंसकर दुबई जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस की जांच में युवती के दुबई में होने की पुष्टि हो चुकी है। लड़की के पिता ने पाकिस्तान युवक पर लव जिहाद में फंसाकर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है।
पहले तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, बाद में भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस अब लड़की की वापसी के लिए प्रयास कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के नदीम नाम के युवक की लगातार युवती से फेसबुक पर चैटिंग होती थी और उसने दुबई में अच्छी नौकरी का लालच देकर युवती को वहां बुलवा लिया। पुलिस द्वारा विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) से मंगवाई रिपोर्ट से पता चला कि युवती दुबई पहुंच चुकी है।
मेरठ की युवती को अपने जाल में फंसाने वाला पाकिस्तानी युवक नदीम दुबई में एक होटल में काम करता है। कंकरखेड़ा की युवती फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नदीम से जुड़ी थी। इसके बाद ही युवती ने चार नवंबर को अपना पासपोर्ट बनवाया और आठ नवंबर की सुबह वह अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र व सात हजार रुपए लेकर घर से लापता हो गई। मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को लोकसभा में इस मामले को उठाते हुए विदेश मंत्रालय से इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए युवती को वापस लाने की मांग की। सांसद ने कहा कि युवती का अपहरण करके दुबई ले जाया गया है। उसे पाकिस्तान युवक ने झूठ बोलकर अपने जाल में फंसाया।