मुंबई : महाराष्ट्र के सिल्लोड निर्वाचन क्षेत्र के शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने बुधवार को दावे के साथ कहा है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अगले दो-तीन दिन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी विधायकों की शुक्रवार (22 नवम्बर) को मुंबई में बैठक आयोजित की गयी है। इस बैठक में इसी वजह से सभी विधायकों से आधार कार्ड और पैनकार्ड भी साथ लाने के लिए कहा गया है। अब्दुल सत्तार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बाबत आज कांग्रेस और राकांपा नेताओं की बैठक के बाद सोनिया गांधी और शरद पवार बैठक करेंगे। इसके बाद राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को सभी विधायकों को पांच दिन का कपड़ा भी लेकर मुंबई आने का आदेश दिया है। शुक्रवार की बैठक में सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा होगी।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने बुधवार सुबह दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की सरकार गठन में कुछ लोग अड़चन पैदा कर रहे हैं। यह लोग नहीं चाहते कि राज्य में राष्ट्रपति शासन खत्म हो। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद एक दिसम्बर से पहले ही शिवसेना-राकांपा -कांग्रेस की सरकार का गठन होगा। मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया जटिल हो जाती है। शिवसेना-राकांपा व कांग्रेस के नेता इस जटिलता को खत्म करते हुए सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।