कश्मीर घाटी में चरणबद्ध तरीके से बहाल होगी इंटरनेट सेवा

श्रीनगर : कश्मीर घाटी स्थिति तेज़ी से सामान्य हो रही है। स्कूलों में 5वीं से लेकर 9वीं तक की परीक्षाएं जारी हैं। बनिहाल से श्रीनगर तक की रेल सेवा एक बार फिर बहाल होने से यहां के लोग बेहद खुश हैं। सड़कों पर वाहन तेजी से दौड़ रहे हैं। दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान अब पहले से अधिक समय के लिए खुल रहे हैं। इस सबके बीच जम्मू-कश्मीर में अभी भी मोबाइल इंटरनेट बंद है। कश्मीर घाटी में प्रशासन चरणबद्ध तरीके से जल्द ही इंटरनेट बहाल करने जा रहा है, जिसकी तैयारी की जा रही है। सशर्त इंटरनेट बहाली के पहले चरण में सबसे पहले सिर्फ ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर ही इंटरनेट सेवा मिल पाएगी। इस सेवा के लिए भी कईं शर्तें रखी गई है। इन शर्तों में सबसे महत्वपूर्ण सरकारी व निजी संस्थानों को लिखकर देना होगा कि वह वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं करेंगे। यह सुविधा केवल एक ही टर्मिनल (आइपी एड्रेस) पर मिलेगी और संस्थानों को लिखकर देना होगा कि इंटरनेट के दुरुपयोग के लिए केवल वह जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही जब भी आवश्यकता होगी सुरक्षाबल कम्प्यूटर व अन्य दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं। हालांकि जम्मू संभाग में ब्रॉडबैंड सेवा पहले से ही बहाल है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com