झारखंड चुनाव में बीएमपी की दस कंपनी होंगी तैनात

गया : झारखंड के अति नक्सल प्रभावित इलाके में निर्भिक, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी बिहार सशस्त्र पुलिस बल के इंडिया रिजर्व बटालियन के प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को दी गई है। बीएमपी 4, 5 और 12 बटालियन के अधिकारी और जवान झारखंड विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाएंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर बीएमपी 12 के कमांडेंट रविरंजन कुमार को नियंत्री पदाधिकारी बनाया गया है। बीएमपी की दस कंपनी विशेष ट्रेन से झारखंड के लिए रवाना होगी। कटिहार से विशेष ट्रेन खुलेगी।

बीएमपी के दस-दस डीएसपी एवं निरीक्षक संवर्ग के अधिकारियों के साथ-साथ पचास पुलिस अधिकारियो के लिए झारखंड में चुनाव को लेकर आदेश निर्गत है। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बीएमपी की दस कंपनी को पलामू भेजा जा रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण यानी 30 नवम्बर से अंतिम पांचवें चरण यानी 20 दिसंबर तक बीएमपी के पुलिसकर्मी झारखंड में प्रतिनियुक्ति पर रहेगें। पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसनैन खान ने पूछे जाने पर बताया कि पूर्व में भी बिहार से चुनाव को लेकर पुलिसकर्मी झारखंड जाते रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com