ज्वेलरी की दुकान से चार लाख के आभूषण लूटे, बदमाशों की पिटाई से महिला का गर्भपात

पुलिस ने दो दिनों तक छुपाये रखी वारदात, विभागीय जांच के आदेश

गाजियाबाद : लोनी कोतवाली क्षेत्र की डीएलएफ कालोनी में बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर चार लाख की ज्वेलरी, 10 हज़ार रुपये नगदी व मोबाइल लूट ले गए। बदमाशों ने गोली भी चलाई और सराफ की गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दी जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया। पुलिस ने दो दिनों तक घटना को छुपाये रखा जब मामला खुलने लगा तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसपी नीरज जादौन ने रविवार की देर रात खुद मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और जांच के बाद घटना को लूट की धाराओं में दर्ज करने और विभागीय जांच के आदेश दिए।

डीएलएफ कालोनी में शनिवार की देर शाम राजनाथ गुप्ता व उनकी पत्नी रागिनी गुप्ता अपनी ज्वेलरी की दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक से आये दो बदमाश अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान के अंदर घुस गए और लूटपाट करने लगे। दंपत्ति के विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग की तथा उसकी पत्नी के पेट में लात भी मार दी। बदमाश दुकान से करीब चार लाख के गहने व 10 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए। राजनाथ ने पुलिस में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने दो दिनों तक घटना को दबाये रखा। एसपी देहात नीरज जादौन का कहना है कि जांच के बाद चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही घटना की एफआईआर लूट में दर्ज कराई जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com