सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य ठहराये गये विधायकों को दी बड़ी राहत
बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अयोग्य ठहराए गए विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि मुझे यकीन है कि हम सभी 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीतेंगे। बुधवार को उन्होंने कहा कि विधानसभा के पूर्व स्पीकर ने सिद्धारमैया के साथ मिलीभगत की और एक साजिश रची, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट फैसला दिया है। मुख्यमंत्री ने 17 बागी विधायकों के भाजपा में शामिल किये जाने संबंधी सवाल पर कहा कि हम बुधवार को कोर कमेटी में अयोग्य विधायकों को टिकट देने या न देने के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे और शाम को फैसला करेंगे। उन सभी विधायकों के आज शहर आने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को विधायकों को अयोग्य करार देने के पूर्व स्पीकर के फैसले को बरकरार रखा लेकिन अनिश्चितकाल तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी हटा दी है। इससे 17 अयोग्य विधायकों को राहत मिली है। अयोग्य ठहराये गये विधायक 15 सीटों पर 5 दिसंबर को होने वाला उपचुनाव लड़ सकेंगे।