मेरठ : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ओडिशा से मेरठ लाई जा रही गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपए में है। सारा माल स्टील की चादरों के बीच छिपाया हुआ था। मंगलवार की देर रात नौचंदी पुलिस को सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर अपना माल लेकर मेरठ आ रहे हैं। नौचंदी इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने हापुड़ रोड पर टीम लगाकर ट्रक को रो लिया। उसकी तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर स्टील की चादरों के बीच में गांजे के बोरे बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर, हेल्पर समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह गांजा ओडिशा से मेरठ लाया जा रहा था। इसके लिए उन्हें तीन लाख रुपए मिलने थे।
पुलिस का कहना है कि बरामद हुआ एक क्विंटल गांजे की कीमत बाजार में करोड़ों रुपए में है। गांजा सप्लाई करने वाले तस्करों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है और वह हाईप्रोफाइल तरीके से काम करते हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ करके गिरोह को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस इस गिरोह की तलाश में लंबे समय से जुटी थी। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि मेरठ से इस गांजे की सप्लाई, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बुलंदशहर, देहरादून तक बाइकों से की जा रही थी। इस पूरे नेटवर्क की रीढ़ तोड़ दी जाएगी।