13 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही: कोग्निजेंट

विश्व की प्रमुख आईटी कंपनी कोग्निजेंट जल्द ही 13 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। आने वाली कुछ तिमाही में यह देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी अपने कंटेंट मॉडरेशन कारोबार को भी अलविदा कहेगी। इसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा, क्योंकि कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी भारतीय हैं।
अमेरिका के न्यूजर्सी मुख्यालय स्थित कंपनी ने कहा है कि वो मीडिल और सीनियर लेवल के करीब दस से 12 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। इसमें से कुल पांच हजार कर्मचारियों को दोबारा से ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद इनको नौकरी पर रखा जाएगा। इससे कुल सात हजार लोग कम हो जाएंगे, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों का महज दो फीसदी हिस्सा है।
कंपनी ने घोषणा की है, कि वो कंटेंट मॉडरेशन के कारोबार से भी निकलेगी। इस कारोबार में कुल छह हजार लोग पूरी दुनिया में कार्यरत हैं। कंपनी के इस कारोबार का सबसे बड़ा क्लाइंट फेसबुक है। कोग्निजेंट के इस कदम से उसके संचार, मीडिया और टेक्नोलॉजी सेगमेंट के कारोबार पर भी असर पड़ेगा। इस सारी कवायद को पूरा करने में करीब एक से दो साल का वक्त लगेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com