उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एकीकृत आपात सेवा 112 का शुभारंभ कर दिया। कार्यक्रम यूपी 100 परिसर में आयोजित किया गया। 100 नंबर को 112 नंबर पर परिवर्तित करने की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने पहले ही इसका सर्कुलर जारी कर दिया था।
इससे पहले एडीजी यूपी 100 असीम अरुण ने बताया कि कुछ मोबाइल नेटवर्क से 112 डायल करने में समस्या थी, जिसका समाधान कर दिया गया है। साथ ही 112 इंडिया एप से भी यूपी की आपातकालीन सेवाओं को जोड़ दिया गया है। 112 नंबर पर कॉल करने से नेविगेशन में निश्चित लोकेशन मिलेगी। इस सेवा से फायर सर्विसेज, एंबुलेंस और एसडीआरएफ को भी जोड़ा गया है। पुलिस की गाड़ियों और साइन बोर्ड से यूपी 100 का लोगो हटाया जाएगा।