करण जौहर अपनी फिल्म दोस्ताना 2 के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में घोषणा हुई थी कि इस फिल्म के साथ ही वे टीवी एक्टर लक्ष्य को लॉन्च करने जा रहे हैं. अब रिपोर्ट्स आई हैं कि इस फिल्म के साथ ही विंदू दारा सिंह के बेटे फतेह रांधवा भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके करण की इस फिल्म में तीसरे लीड किरदार के तौर पर कार्तिक आर्यन और जाहन्वी कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, करण, फतेह के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि फतेह वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के स्तर पर बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं आया है लेकिन विंदू दारा सिंह अपने बेटे के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि फतेह ने पिछले चार सालों में एक्टिंग को लेकर काफी मेहनत की है और ये उसकी मेहनत का ही परिणाम है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण अपनी फिल्म दोस्ताना 2 के अलावा तख्त को लेकर भी चर्चा में हैं. उनका ये मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट करण के लिए काफी महत्वपूर्ण है. फिल्म कलंक की असफलता के बाद करण पर यूं भी एक मल्टीस्टारर हिट देने का दबाव होगा.