लखनऊ : पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने गुरुवार को जिलों के सभी पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश दिये हैं कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों से सख्ती से निपटे। साथ ही सोशल मीडिया में भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट की प्रभावी रोकथाम किये के लिए ठोस कदम उठाये। ओपी सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूबमें ऐसी पोस्ट डाली जा रही है, जिससे साम्प्रदायिक माहौल बिगड़े। ऐसे पोस्ट को रोकने के लिए पुलिस ठोस कदम उठये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने व्यक्ति की जानकारी होने पर उसके निवास के जनपदीय पुलिस द्वारा तत्काल चिन्हित कर उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाय। साक्ष्य के आधार पर ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाय।
इसके अलावा मैसेज पोस्ट करने वाला किसी भी क्षेत्र का निवासी हो, लेकिन पोस्ट, ट्वीट और वीडियो का प्रभाव जिस भी जनपद में पड़ रहा, सम्बन्धित जिले की पुलिस रिपोर्ट तत्परता से दर्ज करें। प्राथमिकी पंजीकृत करने के साथ-साथ ऐसे लोगों का चिन्हांकन भी कर लिया जाय, जो सुनियोजित रूप से ऐसे विद्धेषकारी पोस्ट कर रहे हैं और समझाने के पश्चात भी वह ऐसी प्रवृत्ति को नही छोड़ रहे हैं, ऐसे व्यक्तियों का पूरा अभिलेखीकरण करके निरोधात्मक कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जटिल तकनीकी अथवा विधिक पहलू पर मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ती है तो पुलिस कर्मी अपने सीनियर पुलिस अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, साइबर अपराध-साइबर सेल, साइबर क्राइम यूनिट के कर्मियों से सम्पर्क कर जल्द ही ठोस कदम उठाये।