Ayodhya : फैसले के पूर्व एडीजी ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा

सुलतानपुर : अयोध्या का फैसला आने के पूर्व जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य को लेकर पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष आनंद ने पत्रकारों से बात कर नब्ज टटोली। उन्होंने जिले में और थाने खोलने का आश्वासन दिया। सुलतानपुर जिला अयोध्या की सीमा से जुड़ा हुआ है। अगले महीने नवम्बर में आयोध्या का फैसला भी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसको देखते हुए अधिकारी जिले की नब्ज टटोलने में जुट गए हैं। श्री आनन्द ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस की ढांचागत समस्या और संसाधन बढ़ोतरी के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा। जिले को लगभग दो सौ सिपाही ट्रेनिंग के बाद जिले में होगी तैनाती हो जायेगी।

जनपद में हुए घटनाओं की भी जानकारी पत्रकारों ने दी। प्रमुख रूप से कादीपुर में ट्रेजरी में करोड़ों रुपए की चोरी और कादीपुर में पुलिस पुलिस को मारने पीटने का मामला उठा। गोसाईगंज थाना अंतर्गत आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं का मामला प्रमुखता से उठाया गया जिसमें अन्नपूर्णा नगर में विगत माह हुए 40 लाख की चोरी का मामला प्रमुख रहा। इस दौरान पुलिस लाइन में बने चिकित्सालय में चिकित्सक की अनुपस्थिति को लेकर भी मामला उठाया गया। पुलिस लाइन में तैनात चिकित्सक ओपीडी के समय वहां पर ना बैठकर अपनी निजी क्लीनिक चलाते हैं। नगर कोतवाली में आवास निर्माण और बैरक की व्यवस्था को बेहतर कराने का भरोसा दिया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com