केंद्र सरकार ने तुर्की जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है. तुर्की और सीरिया के बीच चल रहे विवाद, जम्मू-कश्मीर के मसले पर तुर्की के रुख के बीच ये एडवाइज़री सामने आई है. बुधवार को जारी की गई एडवाइज़री में सभी यात्रियों को ‘अत्यंत सावधानी’ बरतने के लिए कहा गया है.
बुधवार को तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक एडवाइज़री जारी की. इसमें लिखा गया है, ‘भारत सरकार के पास लगातार तुर्की में यात्रा करने को लेकर सवाल किए जा रहे थे, तुर्की के ताजा हालातों को देखते हुए लोग काफी चिंतित लग रहे हैं. हालांकि, इस तरह की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिसमें किसी भारतीय नागरिक को नुकसान हुआ हो फिर भी कोई भी यात्री तुर्की यात्रा करते हुए अत्यंत सतर्कता बरते’.
दूतावास के द्वारा इसी के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और किसी भी स्थिति में उनसे संपर्क करने को कहा गया है.
भारत की इस एडवाइज़री से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना तुर्की का दौरा रद्द कर दिया था. पीएम मोदी को इसी महीने के आखिर में सऊदी अरब के बाद तुर्की जाना था, लेकिन बाद में ये दौरा रद्द हो गया.