कमलेश तिवारी के दोनों हत्यारे गिरफ्तार

गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से एटीएस ने दबोचा

लखनऊ : हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले अशफाक और मोइनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के पांचवे दिन दोनों आरोपियों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से पकड़ा गया है। इससे पहले गुजरात के तीन आरोपियों को लखनऊ की कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद तीनों साजिशकर्ता 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिए गए। डीआईजी एटीएस गुजरात हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में लगी टीमें कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में फरार आरोपियों अशफाक हुसैन (34) और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का आरोपी अशफाक सूरत के लिंबायत स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट का रहने वाला है जबकि मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान उमारवाड़ा स्थित लो कास्ट कॉलोनी, सूरत का रहने वाला है। बता दें कि अशफाक पेशे से मेडिकल रीप्रजेंटेटिव और मोइनुद्दीन फूड डिलिवरी बॉय का काम करता था। बताया जा रहा है कि, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या करने की बात कुबूल कर ली है। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने इस वारदात को कमलेश तिवारी के मुहम्मद पैगम्बर को लेकर दिए गए बयान के बाद किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com