प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की। मुलाकात का जानकारी प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, ‘अभिजीत बनर्जी के साथ उत्तम बैठक हुई। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है।
हमने कई मुद्दों पर स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उन्हें भविष्य की कोशिशों के लिए शुभकामनाएं।’
प्रधानमंत्री के साथ बैठक को बनर्जी ने अनोखा अनुभव बताया उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने भारत के बारे में सोचने के अपने तरीके के बारे में बहुत सारी बातें कीं जो काफी अनोखी थीं। उन्होंने उस तरीके के बारे में बात की जिसमें वे शासन को विशेष रूप से देखते हैं और कभी-कभी जमीन पर लोगों का अविश्वास शासन को बेरंग कर देता है। यह शासन प्रक्रिया पर कुलीन नियंत्रण की संरचना बनाता है। सरकार किस तरह से नौकरशाही में सुधार लाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए लोगों के विचारों को ध्यान में रखा जाएगा।’