नई दिल्ली : अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वे जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शांति और स्थिरता बनाए रखें। अमेरिका ने सीमापार आतंकवाद को रोकने का भी आग्रह किया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां हो रही गोलीबारी की रिपोर्टों पर उसने गौर किया है। अमेरिका सभी पक्षों से आग्रह करता है कि वे शांति बनाएं रखें और सीमा पर आतंकवाद पर लगाम लगाएं। विदेश मंत्रालय ने अपनी राय दोहराई की कश्मीर और संबंधित मुद्दों पर भारत पाकिस्तान को सीधे बात करनी चाहिए।