उन्नाव : लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग स्थित बलवंतखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को तेजस ट्रेन की चपेट में आने से फैक्ट्ररी जा रहे साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजगीपुर करोवन गांव निवासी सोनू सिंह(37) अकरमपुर स्थित मिर्जा फैक्ट्ररी में मजदूरी करता था। सोमवार को साइकिल से फैक्ट्ररी जा रहा सोनू जब बलवंतखेड़ा क्रॉसिंग पार कर रहा था। तभी लखनऊ से कानपुर जा रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में सोनू की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सोनू तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। भाइयों में दीपू सिंह एवं राजेन्द्र सिंह है। युवक की मौत को लेकर परिजन रो-रोकर बेहाल है।