तो कमलेश को मारने के लिए हत्यारों ने सोशल मीडिया Facebook का लिया था सहारा!

फेसबुक पर ’रोहित’ बनकर अशफाक ने की थी दोस्ती
शाहजहांपुर में देखे गए हत्यारोपित, ड्राइवर को पकड़ा
वीडियो वायरल होने पर होटल व मदरसों में छापेमारी

लखनऊ : कमलेश तिवारी हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारोपितों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था। इसका खुलासा होने के बाद अब सर्विलांस व साइबर सेल की टीम फेसबुक आईडी के जरिये हत्यारों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। दूसरी तरफ शाहजहांपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इन हत्यारों को देखे जाने की बात सामने आयी है। इसके बाद एसटीएफ ने होटल और मदरसों में छापेमारी शुरू कर दी है। कार चालक को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है। इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि संदिग्ध शाहजहांपुर में ही कहीं छिपे हुए हैं, एसटीएफ की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस के लिए गले की फांस बनते जा रहे कमलेश तिवारी हत्याकांड में फरार हत्यारोपितों की धरपकड़ के लिए एटीएस, एसटीएफ समेत पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। सोशल मीडिया की जांच में पुलिस को पता चला कि हत्यारों ने कमलेश तिवारी के नजदीक आने के लिए फेसबुक पर उनसे दोस्ती की थी। कमलेश तिवारी के साथ रहने वाले गौरव ने सूरत निवासी रोहित सोलंकी के नाम के युवक की फेसबुक प्रोफाइल पर लगी डीपी और सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हत्या के एक आरोपित का चेहरा मिलने के बाद आरोप लगाया है कि रोहित सोलंकी नाम के युवक ने कुछ महीने पहले फेसबुक आईडी बनायी थी। इसके बाद वह अक्सर फोन करके पार्टी से जुड़ने की बात कहता था। उसने पार्टी के बारे में कमलेश से कई बार जानकारी भी ली। गौरव का दावा है कि रोहित सोलंकी के नाम से फेसबुक आईडी बनाने वाला युवक हत्यारोपितों में से एक है। इसके बाद सर्विलांस और साइबर सेल की टीम ने फेसबुक आईडी से जुड़े लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com