शिवमोग्गा : ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने रविवार को कहा कि विपक्ष के नेता सिद्धरामैया को वीर सावरकर के नाम से मशहूर विनायक दामोदर सावरकर के बारे में कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सिद्धरामैया केवल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुश करने के लिए सावरकर की आलोचना कर रहे हैं। सिद्धारमैया को कुछ भी बोलने से पूर्व उस जेल में जाना चाहिए, जहां अंग्रेजों ने वीर सावरकर को गिरफ्तार कर रखा था।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने भी इस बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामैया द्वारा सावरकर पर की गई टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की थी। बता दें कि शुक्रवार को सिद्धरामैया ने वीर सावरकर को महात्मा गांधी की हत्या का साजिशकर्ता बताते हुए सवाल उठाया कि गांधी के हत्यारे को भारत रत्न कैसे दे सकते हैं।