वाशिंगटन : आलांचनाओं की दंश झेलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी ही एक आरामगाह पर जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन करवाने की योजना रद्द कर दी है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। अपने ट्वीट्स की वजह से सूर्खियों में रहनेवाले राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर इस बात की घोषणा ट्वीट कर ही ही की और इसके लिए अपने विरोधियों और मीडिया को जमकर कोसा।
विदित हो कि गुरुवार को व्हाइट हाउस ने अगले साल फ्लोरिडा में राष्ट्रपति ट्रंप के ही रिजॉर्ट पर दुनिया के सात शक्तिशाली देशों के नेताओं की बैठक कराने का ऐलान किया था। हालांकि इस फैसले की काफी आलोचना की गई। लोगों का कहना था कि राष्ट्रपति ट्रंप निजी हितों के लिए अपने पद का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने इसका खंडन किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीका के कई सांसदों ने भी इस पर एतराज़ जताया था जिसमें ट्रंप की अपनी ही रिपब्लिकन पार्टी के भी कुछ सांसद शामिल थे। अब दो दिन के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इस योजना को रद्द कर दिया है।