ताइवान सरकार की दक्षिण के प्रति नई नीति तथा भारत सरकार की मेक इन इंडिया और डिज़ाइन इन इंडिया नीति का सक्रिय रूप से पालन करने की प्रतिबद्धता
लखनऊ : ताइवान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के समर्थन वाली फोटोनिक्स इंडस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एसोसिएशन (पीआईडीए) ने भारत सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के साथ 18 अक्टूबर को ताइपे में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये, जो भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल उद्योग इको-सिस्टम का प्रतिनिधित्व करने वाली मुख्य उद्योग इकाई है। इस समझौता ज्ञापन पर केनेथ तई, अध्यक्ष, पीआईडीए और बिजेश कुमार राउल, आईसीईए निदेशक और अध्यक्ष के स्पेशल असिस्टेंट ने हस्ताक्षर किये। ताई ताइवान में काफी समय से उद्योग कर रहे हैं एवं वह एसर के सह-संस्थापक हैं, एएसयूएस के बोर्ड के सदस्य हैं, जैसपर के अध्यक्ष हैं, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के बोर्ड सदस्य के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं।
इस ज्ञापन का उद्देश्य आपसी सहयोग को बढ़ावा देना, नई प्रौद्योगिकियों से संबंधित क्षेत्रों में सहयोग को सुविधाजनक बनाना जो निम्न से सम्बंधित हैं, मगर उन तक सीमित नहीं है जैसे प्रदर्शन, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स आदि, अनुभवों की अदलाबदली करना, नवाचार से सम्बन्धित रिपोर्ट और अध्ययन इन नवाचारों को इलेक्ट्रोनिक्स के कई क्षेत्रों में लागू करना, तथा ऐसी तकनीकों को उन समस्याओं का हल निकालने के लिए प्रोत्साहित करना जो इन दोनों देशों के सामने आ रही है, दोनों ही देशों में महत्वपूर्ण हितधारकों की प्रतिभागिता के साथ कई आयोजन करना शामिल हैं जो भारत और ताइवान के बीच औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बड़े उद्देश्य की पूर्ति करते है।