लखनऊ : एक के बाद एक 10 सुपर हिट पार्टी देने वाली लखनऊ की पार्टी क्वीन सुरभि अग्रवाल ने “तमाशा बार बिस्टरो” वेव मॉल लखनऊ में “दीव ए लिसियस” पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में ‘लक’ के आधार पर गेम और प्रतियोगिता भी रखी गई थी।
पार्टी क्वीन सुरभि अग्रवाल और भावना अग्रवाल ने पार्टी में जमकर डान्स किया और लोग जश्न और मस्ती में सराबोर रहे। इस दौरान 170 लड़कियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर डान्स और म्यूजिक पर खूब इंज्वाय किया।