कमलेश तिवारी का परिवार आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम ने परिवार को हर संभव मदद देने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मामले को लेकर योगी ने डीजीपी ओपी सिंह का भी तलब किया है. पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि दोनों हत्यारे लखनऊ के खालसा होटल में रुके थे. उन्होंने अपने असली नाम से ही होटल में कमरा बुक कराया था. वहां जिन ID पर होटल की बुकिंग की गई थी वो संदिग्धों अशफाक और मोइनुद्दीन की ही होने की आशंका है. दोनों संदिग्ध होटल के रूम नंबर G 103 में रुके थे.
होटल के रूम में अलमारी में बैग, लोअर, लाल रंग का कुर्ता, भगवा रंग का कुर्ता, जिओ मोबाइल का नया बॉक्स, शेविंग किट, चश्मे का बॉक्स मिला है. कुर्ते के साथ साथ होटल में मिली तौलिया पर भी खून के निशान मिले हैं.