डीएम बस्ती आशुतोष निरंजन ने की अपील
बस्ती : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पटाखों से होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिए लोगों से अपील की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि दीपावली का पर्व निकट है एवं बस्ती घनी आबादी वाला क्षेत्र है। ऐसे मौके पर सावधानी बरतना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि घरों के अन्दर पटाखें न जलायें, खुले स्थानों पर ही पटाखें जलायें। पटाखों को जलाते समय यह ध्यान रखें कि पानी व बालू का भण्डारण पर्याप्त मात्रा हों। उन्होंने यह भी बताया कि पटाखों की दुकान गली, मुहल्लों में न हो बल्कि खुले स्थान पर जो प्रशासन द्वारा निर्धारित है वही लगाये। दुकान के समीप ज्वलनशील पदार्थ गैस, केरोसीन, पेट्रोल आदि के भण्डार या उपकरण न हो।
ऐसे पटाखें जो तेज आवाज करते हो उन्हें न जलायें तथा छोटे बच्चों को इससे दूर रखें या इनके साथ बड़े लोग खुद शामिल रहें। निर्धारित समय सीमा में ही पटाखें जलाये, देर रात तक इनका प्रयोग न करें। डीएम ने बताया कि दीया, मोमबत्ती, बिजली की झालर आदि लगाते समय विशेष सावधानी बरते, बाजार से लाये गये पटाखों को घर के व्यस्क व्यक्ति के नियंत्रण में सुरक्षित स्थान पर रखें। गॉव मंे आकस्मिक सहायता हेतु कई लोगों के समूह बनाकर पहले ही चर्चा कर लें ताकि आकस्मिक अवसर पर लोग एकत्र हो सके। उन्होंने कहा है कि आग लगने की स्थिति में डायल 100 नम्बर या फायर स्टेशन का टेलीफोन नम्बर 101, 05542-282044, मो0 नं0 9454418807, 9454418808 पर तत्काल सूचना दें, जिससे कार्यवाही की जा सके।