योगी सरकार सुरक्षित प्रदेश और चाक चौबंद कानून व्यवस्था के कितने भी इंतजाम कर ले पर सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ के नाका इलाक़े का है जहां हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. घायल कमलेश तिवारी को गम्भीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दो हमलावार थे, उन्होंने पहले कमरे में चाय पी. वो अपने साथ मिठाई के डिब्बे में कट्टा और चाकू लेकर पहुंचे थे. एक ने गला रेता और दूसरे ने गोली मार दी. कमलेश पर चाकू और बंदूक दोनों से वार किया गया.
कमलेश चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने पैगम्बर इस्लाम मोहम्मद पर टिप्पणी की थी. कमलेश तिवारी ने हिन्दू समाज पार्टी बनाई थी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
कमलेश तिवारी के भाई का कहना है दो लोग पार्टी कार्यालय पर कमलेश से मिलने आए थे और मौका देखकर हमला कर दिया.