लखनऊ : भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पर्यटकों को लखनऊ से दुबई की यात्रा 23 नवम्बर से कराएगा। यह यात्रा छह दिन और पांच रातों की होगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि 23 से 28 नवम्बर के बीच पर्यटकों को दुबई की सैर कराई जाएगी। इस यात्रा में पर्यटकों को लखनऊ से सीधे दुबई ले जाया जाएगा। यह यात्रा छह दिन और पांच रातों की होगी। दुबई भ्रमण के दौरान पर्यटकों को सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा, म्यूजिकल फाउंटेन शो, रेगिस्तान में डिजर्ट सफारी, एमरेट्स मॉल, डोव क्रूज की सैर कराई जाएगी।
इसके साथ ही डॉल्फिन शो, ग्लोबल विलेज और मिरेकल गार्डेन की भी सैर कराई जाएगी। यात्रा पैकेज में दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 62,700 रुपये, तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 62,500 रुपये, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 62 हजार रुपये का है। पैकेज में ही स्थानीय भ्रमण, हवाई किराया और तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है। एंडवास में सीटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन कार्यालय से भी कराई जा सकती है।