कोलकाता : भारत और जापान की सेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास आगामी 19 अक्टूबर से शुरू होगा। भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय अलीपुर के फोर्ट विलियम से मंगलवार शाम विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 19 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच यह युद्धाभ्यास होगा। काउंटर इंसर्जेंसी और जंगल वारफेयर स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले इस संयुक्त युद्धाभ्यास को “धर्म अभिभावक -2019” नाम दिया गया है। भारतीय सेना और जापानी ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्सेज (जेजीएसडीएफ) जिसमें 25 सैनिक शामिल होंगे। अभ्यास के साथ संबंधित देशों में विभिन्न काउंटर टेररिज्म ऑपरेशंस के दौरान प्राप्त अनुभव को साझा करेंगे। धर्म अभिभावक एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो 2018 से भारत में आयोजित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि संयुक्त सैन्य अभ्यास भारतीय सेना और जेजीएसडीएफ के बीच रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा जो बदले में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देगा।