गाजियाबाद : नवयुग मार्केट स्थित नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) प्लानिंग बोर्ड के कार्यालय में सोमवार देररात आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग ज्यादा नहीं फैल पाई, इसलिए नुकसान ज्यादा नहीं हुई। आग यदि नगर निगम मुख्यालय में फैल जाती तो अधिक क्षति हो सकती थी। सूचना पाकर मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त दिनेश चंद्र भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के कार्यालय में आग लगने की सूचना गार्ड ने फायर ब्रिगेड को दी।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड कार्यालय में कितना नुकसान हुआ है, इसका खुलासा बोर्ड अधिकारियों के आने के बाद लग सकेगा। मेयर ने तत्परता के लिए अग्निशमन दल की सराहना की है। प्राम्भिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। नवयुग मार्केट में नगर निगम का पांच मंजिला भवन में मुख्यालय है। दूसरी मंजिल में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड और पहली मंजिल में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) का कार्यालय है। हालांकि दूसरी मंजिल के एक हिस्से में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग का भी कार्यालय है। ग्राउंड फ्लोर पर यूनियन बैंक और बेसमेंट में डूडा का दफ्तर है।