केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया है. अमित शाह ने कहा है कि देश इस वक्त पाकिस्तान के द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हरियाणा के मानेसर में हुए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
अमित शाह ने यहां अपने संबोधन में कहा कि NSG ने देश की सुरक्षा में योगदान दिया है, फोर्स के कमांडो ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. अमित शाह बोले कि NSG स्पेशल फोर्स है, जो किसी भी आतंकवादी हमले को भेदने में सक्षम है. NSG के कमांडो को अभी तक तीन अशोक चक्र, शौर्य चक्र मिल चुके हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है, विकास में बड़ी बाधा है. हमारा देश आतंकवाद के अभिशाप से लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा है, नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी. आतंकवाद के किसी भी खतरे से देश पूरी तरह सुरक्षित है.