विस उपचुनाव : गोविन्दनगर सीट के लिए सियासी दलों ने झोंकी ताकत

15 को कानपुर आएंगे सीएम योगी, कार्यकर्ताओं में जोश

कानपुर : कानपुर जनपद की गोविन्द नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टियां ताकत झोक रही हैं। राजनीतिक पार्टियों में चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा भाजपा की ओर से मंथन किया जा रहा है क्योंकि यह सीट पहले भाजपा के पास रही है। इसी को लेकर 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार के लिए विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। जिसकी तैयारियों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश है और एक-एक बिन्दु पर खाका खींचा जा रहा है। भाजपा पिछली बार की भांति भारी जीत दर्ज करने को बेताब दिख रही है और इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी उम्मीदवार सुरेन्द्र मैथानी के लिए प्रचार करने 15 अक्टूबर को शहर आ रहे हैं।

पार्टी के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारी में पार्टी नेता जोर-शोर से जुटे हैं। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त जोश है, जिसको जो जिम्मेदारी दी जा रही है लगन के साथ उसे निभा रहे हैं। बताया कि कई जगह देखने के बाद अब गोविंद नगर के रतनलाल नगर में मुख्यमंत्री की सभा कराने पर मुहर लग चुकी है और तैयारियों की रुपरेखा बनायी जा रही है। बताया कि भाजपा का बूथ पर बराबर फोकस कर रही है और हम मजबूती के साथ चुनाव मैदान में हैं। महिलाओं और दिव्यांगों की अलग-अलग टोलियां भी प्रचार कर रही हैं। पार्टी की नीतियों व कार्य के साथ उम्मीदवार की भी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। जिससे यह तय है कि उपचुनाव में पार्टी की जीत आम चुनाव के अपेक्षा अधिक वोटों से होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com