इस वर्ष देशभर में 27 अक्टूबर के दिन दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । हर वर्ष दिवाली अमावस्या के दिन पड़ती है परंतु इस वर्ष दिवाली पर दर्श अमावस्या का संयोग बन रहा है ।आइए जानते है कि हिन्दू पंचाग के अनुसार क्या है दर्श अमावस्या का महत्त्व
आध्यात्मिक दृष्टि से दर्श अमावस्या के दिन चंद्रमा की पूजा लाभकारी मानी जाती है । इस दिन चांद पूरा दिखाई नही देता है साथ ही इस दिन व्रत का अपना महत्त्व होता है । पितृ दोषों के निवारण के लिए भी यह अमावस्या शुभ मानी जाती है ।
दर्श अमावस्या के विषय में ज्योतिषियों का कहना है कि इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से व्यवधान दूर होते है और लोगों को बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है । ज्योतिषों का यह भी मानना है कि इस दिन चंद्र दर्शन से भाग्य में वृद्धि होती है और जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है ।