पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और उसकी पत्नी-बेटे की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की निंदा की है. उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार से हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. ओवैसी ने कहा है कि कानून के नियमों की अनदेखी नहीं की जा सकती.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘’ममता बनर्जी को यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि अपराधियों को इस नृशंस अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम हमेशा आरएसएस की विचारधारा और कार्यों का विरोध करेंगे, लेकिन इस बर्बर हिंसा के लिए ये कभी आधार नहीं बन सकता. कानून के नियमों की अनदेखी नहीं की जा सकती.’’