Gathering : संविदा कर्मियों को नियमित करें वर्ना होगा चक्का जाम!

यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय सम्मेलन में बनी आंदोलन की रणनीति

लखनऊ : संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर गुरुवार 10 अक्टूबर को यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन द्वारा चारबाग बस स्टेशन पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस क्षेत्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि व इंटक महासचिव शिवम त्रिपाठी व प्रांतीय महासचिव प्रमोद श्रीवास्तव मौजूद रहे। सम्मेलन में प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवम त्रिपाठी ने बताया कि किस प्रकार से प्रांतीय अध्यक्ष संविदा के कर्मचारियों के नियमितीकरण हेतु प्रयासरत हैं। यदि परिवहन निगम प्रबंधतंत्र द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया जाता हैं तो यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन 19 दिसंबर को प्रांतीय सम्मेलन के लिए प्रतिबद्ध होगा, एवं फिर भी परिवहन निगम प्रबंध तंत्र द्वारा कोई ठोस निर्णय न लिया गया तो यूनियन चक्का जाम के लिए मजबूर होगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि 8 फीसदी राष्ट्रीय राजमार्ग होने पर भी परिवहन निगम भारत में नंबर एक पर है। अगर राजमार्ग बढ़ेगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा। बसों की संख्या भी ज्यादा होगी, जिससे डग्गामार वाहन खुद ही कम हो जाएंगे। इस मौके पर स्वदेश मिश्रा, सीपी मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार व क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा के साथ मकबूल अहमद, रामबालक, सुनील कुमार, आरपी सिंह, राजेश मिश्रा, आरसी वर्मा, रविकांत शर्मा, शीतल प्रसाद, गुरमीत सिंह, गौरव श्रीवास्तव, तालिब हाशमी, एनएन पांडेय, सुधीर मिश्रा, प्रदीप कुमार पांडे, अमित कुमार वर्मा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com