बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली। दोपहर करीब 2:55 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 630.39 अंक यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के बाद 38,162.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 170.25 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के बाद 11,296.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद बाजार में तेजी आई। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़कर के 17 फीसदी हो गया है।
दोपहर करीब 2:30 बजे सेंसेक्स 426.32 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के बाद 37,958.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 121.85 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के बाद 11,248.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।