कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर में एक पूजा पंडाल के अंदर तोड़फोड़ की घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। घटना मदाराट ग्राम पंचायत अंतर्गत दक्षिणतला इलाके की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मदाराट दक्षिण तला के लोग मंगलवार देर रात प्रतिमा को पूजा मंडप से बाहर निकालकर विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी पास ही के माधवपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने दुर्गा मंडप में तोड़फोड़ शुरू कर दी। यहां मंदिर भी है। उसमें भी तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि तोड़फोड़ के बाद लोगों पर हमले भी किए गये। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हमलावर नहीं रुके। यहां तक कि बुधवार सुबह तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से इलाके में तनाव का माहौल है। इधर पुलिस ने संभावित संघर्ष को टालने के लिए इलाके में बैरिकेडिंग की है और अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।