Gaziabad : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद : सिहानी गेट पुलिस ने मंगलवार देररात मोरटी गांव के जंगल में मुठभेड़ के दौरान दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के पास से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल मिली है। यह पुलिस क्षेत्राधिकारी (द्वितीय) आतिश कुमार सिंह ने बताया की दशहरा के मद्देनजर सिहानी गेट पुलिस मोरटी गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तिराहा से एक मोटरसाइकिल पर गुजर रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। मगर वह भागने लगे और पीछा करने पर गोली चलाने लगे। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई। इस गोलीबारी में बदमाश आशु उर्फ आस मोहम्मद उर्फ अकरम घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसका साथी भाग गया है। उसकी तलाश की की जा रही है। आशु बागपत जिले के बड़ौत थानांतर्गत पुत्निवासी गुराना रोड का रहने वाला है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com