लखनऊ : यूपी में नये कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर उहापोह अजय कुमार लल्लू की नियुक्ति के साथ ही समाप्त हो गयी। कांग्रेस नेतृत्व ने महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की सलाह अजय कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। इसकी पुष्टि अजय कुमार ने खुद बधाई स्वीकार करते हुए कर दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए काफी दिनों से जद्दोजहद चल रही थी। बीच में जितेन्द्र प्रसाद का नाम उछलने के बाद अध्यक्ष पद की नियुक्ति में देर की संभावना जताई जा रही थी लेकिन सभी आशंकाओं पर विराम लगाते हुए प्रियंका गांधी की सहमति से अजय कुमार लल्लू के नाम पर मुहर लगा दी गयी । अजय कुमार लल्लू एक जमीनी नेता माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति के साथ ही इस पर भी मुहर लग गयी कि अब कांग्रेस में आगे-पीछे घूमने वालों के दिन लदने वाले हैं।
कुशीनगर जिले के रहने वाले अजय कुमार लल्लू को क्षेत्र के लोग धरना कुमार के नाम से भी पुकारते हैं। कई बार पुलिस की लाठियां खाने के बावजूद जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं। अजय कुमार लल्लू दिल्ली में मजदूरी भी कर चुके हैं। संघर्षशीलता और जुझारू नेता को देखकर कांग्रेस ने 2012 में लल्लू को तमकुहीराज विधानसभा से टिकट दे दिया। टिकट पाने के बाद लल्लू ने जीतकर सबको चौंका दिया। 2017 में उन्होंने दुबारा जीत हासिल की और विधान सभा में विधान मंडल दल के नेता बन गये।