मुख्यमंत्री ने मृतक परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 देने की घोषणा की
झांंसी : जिले में टोढ़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात सवारियों से भरी टैक्सी व डीसीएम के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में महिला, बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गएं। जिनको मऊरानीपुर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। इस हादसे में मरने वालों को मुख्यमंत्री ने दो-दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक झांसी जिले के ग्राम पंडवाह से सवारियों को लेकर एक टैक्सी खैरी खुरौडा गांव जा रही थी। जैसे ही टैक्सी गुरसराय मऊरानीपुर मार्ग पर राजपुर के पास पहुंची, तभी सामने से आई डीसीएम की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डेढ़ वर्षीय मासूम के साथ छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हैं, जबकि आधा दर्जन घायलों को मऊरानीपुर अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।