शारदीय नवरात्र : आठवें दिन महागौरी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

वाराणसी : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने महागौरी के दरबार में हाजिरी लगाई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के रेडजोन स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आधी रात के बाद से ही पहुंचने लगे। मंगला आरती का समय होते-होते विश्वनाथ गली श्रद्धालुओं से ठसाठस से भर चुकी थी। मंगला आरती के बाद मंदिर का पट खुलते ही दरबार में दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दरबार में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने महागौरी प्रतिमा (अन्नपूर्णा) के दर्शन के साथ उन्हें नैवेद्य, फल-फूल, नारियल और श्रृंगार सामग्री अर्पित की।

इसके पूर्व अन्नपूर्णेश्वरी दरबार का पट भोर में साढ़े 3.30 बजे मंगला आरती के साथ खुला। जगदम्बा की महाआरती उप महंत शंकरपुरी ने महन्त रामेश्वरपुरी के मौजूदगी में की। मां का दरबार गुड़हल के फूलों से सजाया गया था। मां का सौम्य, मोहक रूप स्वर्ण श्रृंगार से दिव्य आभा बिखेर रहा था। विग्रह बाजूबंद, हार, कंकण, खनकती हुई करधनी और नुपुरों से आच्छादित रही। कानों में रत्नजड़ित कुण्डल मां की आभा को और दिव्यता प्रदान कर रहा था। दोपहर में मां का दुग्धाभिषेक,भोग आरती हुई। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन ही रामकुंड स्थित श्री 1008 दैत्रा वीर बाबा मंदिर परिसर में कन्या पूजन किया गया। जिसमें 11 कन्याओं का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ हेलमेट लगाने का भी संदेश दिया गया। लोगों को जागरूक करने के साथ अपना जीवन सुरक्षित रखने के लिए आह्वान किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com