पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
मथुरा : दबंगई से परेशान एक व्यक्ति की फिर जान चली गयी। थाना राया में आयोजित शनिवार समाधान दिवस में विषाक्त सेवन कर पहुंचे व्यक्ति की देर सायं उपचार के दौरान नयति हॉस्पिटल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने आरोपित पड़ोसी दम्पति को अरेस्ट कर लिया है। थाना राया क्षेत्र के गांव नागल में रहने वाले 55 वर्षीय सुंदर सिंह दबंग पड़ोसी हरदेव व उसकी पत्नी चन्द्रा से परेशान चल रहा था।
शनिवार सुबह हरदेव की पत्नी ने उसके साथ झगड़ा करते हुए मारपीट की और उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे दी। परेशान सुंदर सिंह दोपहर थाना राया परिसर में आयोजित समाधान दिवस में जहर खाकर पहुंचा और अपना दुखड़ा पुलिस के सामने सुनाने के बाद गंभीरावस्था में गिर पड़ा। आनन-फानन में एसओ सुभाष चन्द्र उसे नयति हॉस्पिटल भेजा जहां शनिवार देर सायं उसकी मौत हो गई। इस संबंध में एसपी क्राइम राधेश्याम राय ने बताया कि पीड़ित अपने दबंग पड़ोसी हरदेव व उसकी पत्नी चन्द्रा से परेशान था, जिसके कारण उसने जहर खाया है। उसकी मौत के बाद पुलिस ने आरोपित दम्पत्ति को अरेस्ट कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।