अपर मुख्य सचिव गृह ने वाराणसी की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की
लखनऊ : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज जनपद वाराणसी में वहां की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस थानों में लम्बित प्रकरणों के तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। थाना कैंट, लंका, भेलूपुर, सिगरा थानों की समीक्षा के लिए ए0डी0जी0 व आई0जी0 से अपेक्षा की गई। श्री अवस्थी ने कहा कि काम नहीं करने वाले कार्मिक को अनिवार्य सेवानिवृत्त किया जाएगा। उन्होंने क्राइम मामलों में प्रॉसीक्यूशन की भी समीक्षा की। जिसमें 06 ए0डी0जी0सी0 द्वारा मामलों में दोषसिद्ध नगण्य कराने पर असंतोष व्यक्त किया और जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने पाॅस्को कोर्ट में सजा दिलाने की मजबूत पैरवी किए जाने की बात कही। जनपद में विशेष जरूरत के दृष्टिगत चितईपुर, पांडेपुर, बजरडीहा में नए थानों के स्थापना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वाराणसी में शीघ्र ही पर्यटन थाना की स्थापना होगी।
श्री अवस्थी ने बैठक में पुलिस विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों एवं जमीन की जरूरतों का एक-एक कर बिंदुवार समीक्षा की और लंबित प्रकरण एक सप्ताह में निर्णीत करने के निर्देश दिए। श्री अवस्थी ने सी0ओ0 पिंडरा से उनके कार्यकाल की क्राइम कंट्रोल कार्यों की आख्या मांगी। एसपी क्राइम से भी उनके कार्यकाल की रिपोर्ट 15 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने थाना व पुलिस अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की और कड़ी हिदायत दी कि शिथिलता बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी दशा में पुलिस या ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध वसूली का कृत्य नहीं होना चाहिए। उच्च स्तर के अधिकारी गहन पर्यवेक्षण करें। कुछ मामलों में उन्होंने ए0डी0जी0, आई0जी0 तथा एस0एस0पी0 से विज़िट करने तथा पर्यवेक्षण की रिपोर्ट की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में क्राइम कंट्रोल दिखे तथा अपराधियों व गुंडों में भय व्याप्त होना चाहिए।बैठक में ए0डी0जी0 बृजभूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आई0जी0 विजय सिंह मीणा, प्रभारी जिलाधिकारी गौरांग राठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी, अपर जिलाधिकारी नगर विनय कुमार सिंह सहित पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।