आरोपों के चलते ‘अमर उजाला’ के पीलीभीत ब्यूरो पर गिरी गाज, कई बदले

NRHM स्कैम उजागर करने वाले अधिकारी के पीछे पड़ने का खामियाजा

लखनऊ : एनआरएचएम स्कैम के ह्विसल ब्लोअर और स्वास्थ्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह की ‘अमर उजाला’ पीलीभीत के ब्यूरो चीफ और एक रिपोर्टर पर लगाए गए गंभीर आरोपों का संज्ञान लेते हुए अमर उजाला प्रबंधन ने कड़ा एक्शन लिया है। प्रबंधन ने एक आंतरिक जांच बिठा दी है और फिलहाल जांच कंप्लीट होने तक ब्यूरो चीफ व रिपोर्टर को पीलीभीत से हटा दिया गया है। इनके अलावा भी अमर उजाला बरेली यूनिट से संबद्ध कई ब्यूरो में बदलाव हुए हैं।

पीलीभीत अमर उजाला के ब्यूरो चीफ संजीव पाठक को बरेली यूनिट कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। पीलीभीत ब्यूरो में तैनात रिपोर्टर महिपाल सिंह गंगवार को जांच कंप्लीट होने तक कार्य करने से रोक दिया गया है। महिपाल छुट्टी पर चल रहे हैं और अभी बरेली कार्यालय नहीं गये हैं। संजीव पाठक ने बरेली यूनिट ऑफिस में अपनी आमद दे दी है। लखीमपुर के ब्यूरो चीफ सुधाकर शुक्ला को पीलीभीत ब्यूरो इंचार्ज के पद पर भेजा गया है। शाहजहांपुर के ब्यूरो चीफ राजीव शुक्ला को लखीमपुर का नया ब्यूरो चीफ बनाया गया है। शाहजहांपुर में बरेली यूनिट से संजय श्रीवास्तव को ब्यूरो चीफ के पद पर भेजा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com